रामपुर की महिलाओं ने विजिलेंस टीम पर लगाया मारपीट-अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे किसान

रामपुर की महिलाओं ने विजिलेंस टीम पर लगाया मारपीट-अभद्रता का आरोप, धरने पर बैठे किसान

रामपुर,अमृत विचार। बिजली चेकिंग करने गई विजिलेंस टीम पर लोगों ने चेकिंग के दौरान पैसे मांगने पर नहीं देने पर महिलाओं के साथ मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। साथ ही किसान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

टांडा थाना क्षेत्र के गांव खुशहाल पुर में मंगलवार सुबह विजिलेंस टीम चेकिंग करने गई थी। इस दौरान टीम ने चोरी से बिजली जलाने का आरोप लगाया। जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो टीम ने गाली-गलौज करते हुए महिलाओं से मारपीट कर दी। जिसके बाद कुछ किसान भी आ गए। काफी देर तक हंगामा हुआ। बाद में काफी किसान एकत्र होकर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।