IIFA Awards: आइफा के मंच पर रेखा ने विखेरा जलावा, गुलाबी रंग की लहंग-चोली में ढाया कहर, देखें तस्वीरें
अबुधाबी। बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। रेखा ने लंबे अरसे के बाद अवॉर्ड समारोह में परफॉर्म किया है। रेखा ने आईफा के मंच पर शानदार प्रस्तुति से जलवा बिखेर दिया।
आईफा के इंस्टाग्राम हैंडल पर रेखा की परफॉर्मेंस की झलकियां शेयर की गई हैं। रेखा ने गुलाबी रंग का लहंग-चोली पहना था। शीश पट्टी, मांग टीका, मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी, नथ और दुपट्टा ओढ़े रेखा बेहद हसीन लग रही थीं।
https://www.instagram.com/p/DAeyFymqkbr/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
IIFA के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा गया है, रात उस समय जगमगा उठती है जब प्रतिष्ठित और हमेशा चमकती रहने वाली रेखा नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर शानदार प्रदर्शन देती हैं।
ये भी पढ़ें : IIFA Awards: शाहरुख खान को Best Actor और ‘एनिमल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का मिला पुरस्कार