बरेली: मगरमच्छ देख निकल गई चीख, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू, इस गांव में अब भी है डेरा...

कई दिन से नरसुआ के पास बहगुल नदी में देखा जा रहा था मगरमच्छ

बरेली: मगरमच्छ देख निकल गई चीख, वन विभाग की टीम ने ऐसे किया काबू, इस गांव में अब भी है डेरा...

शीशगढ़/मानपुर, अमृत विचार। गांव नरसुआ के पास कई दिन से मगरमच्छ देखा जा रहा था। जिन लोगों को भी मगरमच्छ दिखा उनकी चीखें निकल गईं। लेकिन  शनिवार को मगरमच्छ पकड़ लिया गया। वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़कर अपने साथ ले गई।

पूरा मामला गांव नरसुआ के पास बहगुल नदी का है। नदी में कई दिनों से मगरमच्छ के देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। शनिवार को ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे खेत पर काम करते समय एक बार फिर मगरमच्छ देखा तो दहशत फैल गई। फोन करके गांव से और लोगों को बुलाया और उसे पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया। भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष विमल सिंह ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी वैभव चौधरी के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करवाया। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर मनोज कुमार यादव, उप निरीक्षक भारत भूषण भट्ट, चंद्रशेखर पुजारी, उप निरीक्षक, बलवंत सिंह वनरक्षक मौजूद रहे। वन विभाग की टीम अपने साथ मगरमच्छ को पकड़ कर अपने साथ ले गई।

बिथरी चैनपुर के भगनापुर गांव में मगरमच्छ से दहशत
बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गांव भगनापुर में भी मगरमच्छ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। बताया जा रहा है कि यहां गांव के अंदर मौजूद एक तालाब में मगरमच्छ ने अपना डेरा डाल लिया। जिसके बाद शनिवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक मगरमच्छ को निकालने के लिए तालाब खाली कराया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रविवार सुबह तक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।