बाराबंकी: 105 का खाद्य पंजीकरण,10 को मिले लाइसेंस

नवीन मंडी परिसर में लगा शिविर

बाराबंकी: 105 का खाद्य पंजीकरण,10 को मिले लाइसेंस

बाराबंकी, अमृत विचार। शहर के नवीन मंडी परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में नए पंजीकरण के साथ कई नए कारोबारियों को लाइसेंस भी दिया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शनिवार को नवीन मंडी परिसर में आयोजित शिविर में पंजीकरण व लाइसेंस जारी किए गए। इस दौरान खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत जानकारी दी गई। इस दौरान शिविर में जहां 105 खाद्य कारोबारियों ने अपना पंजीकरण कराया वहीं 10 लोगों ने लाइसेंस प्राप्त किए। 

इस दौरान उ्होंने बताया कि कारोबारियों की सहूलियत को देखते हुए तहसीलवार ऐेसे ही शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें 4 अक्तूबर को फतेहपुर, 15 अक्तूबर को हैदरगढ़, 19 को रामसनेहीघाट और 5 नवंबर को सिरौलीगौसपुर तहसील में शिविर का आयोजन होगा। इससे पहले विभाग द्वारा जैदपुर, धनोखर चौराहा व तहसील- रामनगर में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन व 35 लाइसेंस मौके पर ही जारी कर खाद्य कारोबारकर्ताओं के मध्य वितरित किया गया।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: चोर खोल ले गए सौर ऊर्जा पंप के पैनल, सप्लाई बंद