रायबरेली: बहला फुसलाकर छात्रा को भगा ले गया गैर समुदाय का युवक, मां ने जताई धर्मांतरण की आशंका
ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। महिला अपराध और जबरन धर्मांतरण जैसे अति संवेदनशील मामलों में भी ऊंचाहार पुलिस का रवैया नकारात्मक हैं। जिसको लेकर जनाक्रोश बढ़ रहा है। कोचिंग गई एक छात्रा को गैर समुदाय का युवक भगा ले गया। बेटी की तलाश में छात्रा की बेवा मां पुलिस अधिकारियों के चौखट पर दस्तक दे रही हैं, किंतु पुलिस उसकी सुन नहीं रही है।
महिला ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी का जबरन धर्मांतरण करके उसके साथ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद मामला गरमा गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव की एक बेवा महिला की बेटी स्नातक की छात्रा है। वह दो दिन पहले ऊंचाहार कोचिंग में पढ़ने आई थी।
आरोप है कि कोचिंग से उसकी बेटी को कंदरावा गांव का दूसरे समुदाय का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। बेटी के गायब होने के बाद से बेवा मां तलाश में दर दर भटक रही है। उसकी फरियाद कोई सुनने वाला नहीं है। महिला ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी का जबरन धर्मांतरण कराकर उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है।
महिला की इस आशंका पर भी पुलिस खामोश है। उधर इस मामले को हिंदू संगठनों ने संज्ञान में लिया है। प्रकरण में विभिन्न सगठनों के लोग पुलिस उच्चाधिकारियों से संपर्क कर रहे है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामला उनके सामने नहीं आया है। पूरे मामले का पता करके कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-14 सितंबर का इतिहास: आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को दिया था भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा