सीतापुर न्यूज: मंत्री राकेश राठौर ने शहीद स्थल पर शीश नवाकर दिया स्वच्छता का संदेश
शहर के लालबाग स्थित शहीद पार्क से स्वच्छता अभियान का हुआ आरंभ
On
सीतापुर। नगर विकास राज्य मंत्री और प्रशासनिक अमले ने शहीदों को याद करते हुए शीश नवाए, फिर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर शहर के प्रमुख स्थानों पर झाड़ू लगाकर की। स्वच्छता की शपथ ली और लोगों को भी जागरूक किया।
नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने लालबाग स्थित शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इनके साथ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल भी थीं। स्वच्छता अभियान का आरंभ लालबाग के शहीद पार्क में झाड़ू लगाकर किया गया। फिर प्रमुख चौराहों पर सफाई अभियान चला। सभी ने मिलकर स्वच्छता की शपथ ली।
लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर एडीएम नीतीश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका वैभव त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।