गोंडा: अटेवा की आक्रोश रैली मे उमड़ा शिक्षकों और कर्मचारियों का सैलाब, सौंपा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली रैली
गोंडा, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गुरुवार को अटेवा की तरफ से आयोजित आक्रोश मार्च में शिक्षकों कर्मचारियों का सैलाब उमड़ा। शिक्षक संगठनों ने गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन को बहाल किए जाने की मांग की। संगठनों की तरफ से अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।
अटेवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं दे सकती तो वह सांसदों व विधायकों की पेंशन भी बंद करे। पेंशन बहाली की मांग रहे कर्मियों ने मांग पूरी न होने पर दिल्ली मे बड़े आंदोलन करने का ऐलान भी किया। आक्रोश रैली का नेतृत्व कर रहे अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले अर्द्धसैनिक बलों को पेंशन नही मिलती है, लेकिन एक दिन के विधायकों व सांसदों को पुरानी पेंशन मिलती है। शिक्षक, कर्मचारी पूरी जिन्दगी सरकारी सेवा करने के बाद भी पेंशन नही पाएगा। ऐसा मानवीय दृष्टिकोण कदापि न्यायोचित नही है।
माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह एवं ग्रामीण पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र तिवारी ने कहा कि एनपीएस का विरोध पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है, लेकिन ओपीएस बहाली करने के बजाए सरकार एनपीएस से भी घातक यूपीएस स्कीम लेकर आ गयी है। जिससे देश के लाखों शिक्षकों कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है। अटेवा संगठन प्रभारी गौरव पाण्डेय व मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि सरकार जब तक हमारी पुरानी पेंशन बहाल नही करेगी यह आंदोलन चलता रहेगा और दिसम्बर मे देश के हर राज्यों से शिक्षक कर्मचारी फिर से दिल्ली मे जुटेंगे।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष किरन सिंह व विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में एनपीएस यूपीएस के विरोध मे आक्रोश मार्च निकाला गया है। शिक्षकों कर्मचारियों मे व्याप्त रोष को दूर करना सरकार की जिम्मेदारी है। आंदोलन के माध्यम से हम लोग लगातार अपनी बात सरकार तक पहुंचा रहे हैं। शिक्षकों कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
आक्रोश मार्च में नीतू जायसवाल, खूशबू सिंह, अंकिता द्विवेदी, विशिष्ट बीटीसी संघ के अनूप सिंह, फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सालिकराम त्रिपाठी, लेखपाल संघ के करूणेश कुमार, अजीत पाण्डेय, उमेश मिश्र,शिव कुमार, सतीश पान्डेय,ओमप्रकाश पासवान, हनुमंतलाल शुक्ला, बृजेश वर्मा, वाईपी राजन, राघवेन्द्र प्रताप,विशाल वर्मा, जगन्नाथ चौरसिया, विनोद यादव, रत्नेश द्विवेदी, अखिलेश कुमार,अमीर अहमद, मनोज मिश्रा, शौनक शुक्ला, रामकरन यादव, मनोज चतुवेदी, विशाल, अरविन्द कुमार, विष्णु कुमार, सियाराम सरोज, सुनील यादव, अजीत पासवान, पुनीत कुमार, बिन्देशरी सरोज, रवि ओझा, अमित मिश्रा, आनंद यादव, कमलेश दूबे, भजनलाल, संदीप मौर्य, हिमांशु शुक्ला, अमित आर्या, नवीन चंद, गौरव सिंह, सन्तराम वर्मा, सहित हजारों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- गोंडा: 80 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड लखनऊ से गिरफ्तार