बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ हादसा
On
बहराइच, अमृत विचार। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर सरसा गांव के निकट शनिवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के सरसा गांव के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 500 मीटर पश्चिम के निकट शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला।
गोंडा-बहराइच रेल प्रखंड पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी। ग्राम प्रधान सरसा की सूचना पर पयागपुर थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पहचान शिव दयाल (22) पुत्र जगदीश निवासी सरसा के रूप में की। हालांकि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है या अचानक कट गया। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि डेमू से कटकर युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।