केजरीवाल को विधानसभा में 41 नंबर की सीट तो सिसोदिया को 40 नवंबर की सीट की गई आवंटित
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री की हैसियत से ‘पहले नंबर’ की सीट पर बैठा करते थे, लेकिन बृहस्पतिवार को उन्हें सदन में 41 नंबर की सीट आवंटित की गई। यह सीट मुख्यमंत्री की सीट से कुछ दूरी पर है। उनकी जगह मुख्यमंत्री का पद संभालने वाली आतिशी को ‘पहले नंबर’ की सीट मिली है।
वहीं, केजरीवाल के विश्वासपात्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ‘आप’ के प्रमुख के बगल की सीट दी गई है। उन्हें 40 नंबर की सीट आवंटित की गई है। कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अपने पूर्ववर्ती केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कुर्सी खाली रखी थी, जिसे भाजपा और कांग्रेस ने पद का “घोर अपमान” बताया था। आबकारी नीति मामले में जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता से “ईमानदारी का प्रमाण पत्र” मिलने के बाद वह पद पर लौट आएंगे।
ये भी पढ़ें- 'आरएसएस ‘चूहा’ नहीं, बल्कि ‘हिंदू शेर’ है', भाजपा ने झारखंड के मुख्यमंत्री पर किया पलटवार