लखीमपुर-खीरी: युवक का मोबाइल लूटकर भाग निकले बाइक सवार
By Vikas Babu
On
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: अपनी बहन के घर जा रहे एक युवक को थाना खीरी क्षेत्र में 26 नंबर पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और उसे धमकाते हुए उसका मोबाइल लूटकर भाग निकले। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पढुआ के गांव अभयपुर निवासी इस्लाम ने बताया कि वह अपनी बहन के घर जा रहा था। दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और धमकाते हुए उसका कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले। बदमाशों के जाने के बाद उसने शोर मचाया। शोरगुल पर आसपास के तमाम लोग आ गए, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर जा चुके थे। उन्होंने थाना खीरी पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: महिला का कुंडल नोच कर भागे बाइक सवार