पीलीभीत: ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने दी थी जान, पत्नी समेत चार पर FIR
पीलीभीत, अमृत विचार: ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर ग्राम कटकवारा के विजयपाल ने जहर खाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने मृतक के पिता से मिली तहरीर पर पत्नी समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
ग्राम कटकवारा के हरप्रसाद ने बरखेड़ा थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र विजयपाल की शादी आठ साल पहले फूटाकुआं गांव की पूनम देवी से हुई थी। ससुराल वालों से विजयपाल का विवाद चल रहा था। 21 सितंबर को विजयपाल को उसके ससुराल वालों ने कनागत खाने को बुलाया।
ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित किया। 22 सितंबर को बेटे की मौत की सूचना पता चली। पिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पत्नी पूनम देवी, ससुर गुड्डू, सास ममता देवी, ममिया ससुर सत्यपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़े- पीलीभीत: ठिकाने बदल रहा हमलावर बाघ, 72 घंटे से आबादी के इर्द-गिर्द दस्तक, ग्रामीणों की मुश्किल में जान