बहराइच: जिस खूंखार भेड़िया की वन विभाग को है तलाश, वह भी ड्रौन कैमरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

भेड़िया को पकड़ने के लिए निरंतर ड्यूटी में लगे

बहराइच: जिस खूंखार भेड़िया की वन विभाग को है तलाश, वह भी ड्रौन कैमरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

बहराइच, अमृत विचार। वन विभाग को जिस लंगड़े खूंखार भेड़िया की तलाश थी, वह भी ड्रोन कैमरे में कैद हो गया है। वन विभाग ने उसकी निगरानी के लिए टीम लगा दी है। अब छठे भेड़िया को पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। जिले के महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िया के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

जबकि 45 से 50 लोग घायल हो चुके हैं। भेड़िया के हमले को रोकने के लिए वन महकमा ने अब तक पांच भेड़िया को पकड़ा है। लेकिन सबसे खतरनाक और  झुंड का सरदार लंगड़ा भेड़िया को अभी तक नहीं पकड़ पाया है। गुरुवार सुबह छठा भेड़िया ड्रोन कैमरे में कैद हो गया।

महसी के सिकंदरपुर इलाके में दिखा छठा भेड़िया दिखा है। जिसे वन लंगड़ा भेड़िया मान रहा है। कई दिनों से वन विभाग की टीम को छठा भेड़िया चकमा दे रहा है। छठा भेड़िया के ड्रोन कैमरे में कैद होने से उसके पकड़े जाने की उम्मीद बढ़ गई है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया ड्रोन में विचरण करते हुए दिखा है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

 

यह भी पढ़ें:-Barabanki Crime News: मामूली कहासुनी के बाद युवक ने बुजुर्ग को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट