हरिद्वार: केंद्रीय विद्यालय के गरीब प्रिंसिंपल साहब संविदा कर्मियों से हर माह कर रहे थे वसूली

हरिद्वार: केंद्रीय विद्यालय के गरीब प्रिंसिंपल साहब संविदा कर्मियों से हर माह कर रहे थे वसूली

हरिद्वार, अमृत विचार। सीबीआई ने केंद्रीय विद्यालय भेल (हरिद्वार) के प्रधानाचार्य को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी संविदा कर्मचारियों से प्रतिमाह के हिसाब से रिश्वत मांग रहा था। सीबीआई ने आरोपी के घर और दफ्तर की तलाशी भी ली, जिसमें कई दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत के संबंध में अरविंद कुमार ने शिकायत की थी। अरविंद दिल्ली की फर्म की ओर से स्कूल में नियुक्त है। उसके अलावा यहां पर अन्य लोग भी माली, गार्ड, सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। अरविंद कुमार पिछले 10 सालों से कार्यरत है और वह संविदा कर्मचारियों के सुपरवाइजर का कार्य भी कर रहा है। आरोप है कि बीते काफी समय से स्कूल का प्रधानाचार्य राजेश कुमार उसे धमका रहा था। प्रधानाचार्य द्वारा प्रत्येक माली, गार्ड और सफाई कर्मचारी के वेतन से कुछ हिस्से की मांग की जा रही थी, ऐसा न करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती थी। 

 प्रधानाचार्य ने अरविंद कुमार से सभी संविदा कर्मियों से प्रतिमाह 10 हजार रुपये इकट्ठा कर 80 हजार रुपये की मांग की। अरविंद 50 हजार देने पर सहमत हो गया, लेकिन प्रधानाचार्य नहीं माना। तब अरविंद ने सीबीआई से प्रधानाचार्य की शिकायत कर दी। सीबीआई ने ट्रैप टीम बनाकर केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार भेज दी। स्कूल में अरविंद ने जैसे ही प्रधानाचार्य राजेश कुमार को 30 हजार रुपये दिए ट्रैप टीम ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद टीम ने राजेश कुमार के ऑफिस व घर की भी तलाशी ली।

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स