Unnao News: हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर ले जा रहा गैर समुदाय के युवक को पकड़ा...पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

हिंदू कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Unnao News: हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर ले जा रहा गैर समुदाय के युवक को पकड़ा...पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

उन्नाव, अमृत विचार। डिग्री कॉलेज में पढ़ने जा रही एमए की छात्रा को वर्ग विशेष का युवक द्वारा बुर्का पहनाकर जबरन ले जा रहा था। यह देख अन्य छात्राओं ने विरोध किया तो वहां पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओ ने युवक को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवती ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह हसनगंज कस्बा के बाहर स्थित एक महाविद्यालय में एमए की छात्रा है। जहां मो. इसाक पुत्र ताज मोहम्मद निवासी कोट मोहान ने उसे गुमराह करके धर्मांतरण कराने को लेकर बुर्का (हिजाब) पहना दिया। 

हिंदू युवती के बुर्का पहनने की जानकारी पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मिलन पांडेय, अजीत सिंह व अरुण दीक्षित मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। 

युवती की तहरीर पर पुलिस ने जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की है। युवती की मां ने बताया कि आरोपी युवक चार साल से उसकी मार्केट में बाइक का गैरेज खोले हैं। वह आएदिन बेटी का पीछा किया करता था। कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आधी से ज्यादा आधी आबादी एनीमिया की शिकार... मंडल में कन्नौज का हाल सर्वाधिक खराब

ताजा समाचार

बाराबंकी में पोटेंशियल, विकास से नहीं रहेगा वंचित, सीएम योगी ने विजय उद्यान में किया पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का अनावरण
रामपुर : प्रेमिका के परिजनों को नशा सुंघाकर जेवर लूटे, प्रेमी सहित 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kasganj News: चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, करंट से बुरी तरह झुलसा मजदूर, दर्दनाक मौत
अयोध्या: कोल्ड-ड्रिंक फैक्ट्री में कलावा काट कर दी इंट्री, सुपरवाइजर व सिक्योरिटी गार्ड निलंबित, जानिए क्या बोले अधिकारी
बरेली: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर दिखा किसानों का रेला...कमिश्नर कार्यालय पर किया धरना
रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य