Kanpur में पिता-पुत्र ने मिलकर पार्षद से की अभद्रता, नगर निगम कर्मियों से मारपीट...जानिए पूरा मामला

Kanpur में पिता-पुत्र ने मिलकर पार्षद से की अभद्रता, नगर निगम कर्मियों से मारपीट...जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र के सर्वोदय नगर इलाके में सार्वजनिक रास्ते से कब्जा हटाने गए पार्षद नीरज बाजपेई से आरोपी ने अभद्रता कर दी। पार्षद के साथ कब्जा हटाने में मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट की। पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

नीरज बाजपेई ने काकादेव पुलिस को बताया कि सर्वोदय नगर स्थित एमपी मिल का हाता में सार्वजनिक रास्ता है। जिसकी साफ सफाई के लिए वह रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे नगर निगम के कर्मचारियों के साथ गए थे। इस दौरान रास्ते पर कब्जा किए हुए राम गोपाल दिवाकर उर्फ लाला और उनका परिवार उग्र हो गया। 

रामगोपाल दिवाकर उर्फ लाला, सागर चौधरी, राजवीर और उनकी पत्नी ने अभद्रता की। साथ ही नगर निगम के कर्मचारियों से गाली-गलौज करते हुए हाथापाई की। जिसमें नगर निगम के कर्मचारी हितेश सागर चुटहिल हो गए। उन्होंने मामले की शिकायत काकादेव पुलिस से की। 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पार्षद नीरज बाजपेई की शिकायत पर आरोपी रामगोपाल दिवाकर उर्फ लाला और उनके परिजनों के खिलाफ लोक सेवक पर हमला, धमकाना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी रामगोपाल दिवाकर उर्फ लाला और उनके बेटे सागर चौधरी उर्फ कमल को शांतिभंग की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur पहुंचे विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर, बांग्लादेश की टीम भी पहुंची, 27 से ग्रीनपार्क में होना है टेस्ट मैच

 

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं