कासगंज: ई-रिक्शा चार्ज करते समय चालक की करंट लगने से मौत
परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का किया अंतिम संस्कार
सोरों जी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में बीती सोमवार की रात ई रिक्शा की बैट्री चार्ज करते समय चालक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव ठठेरपुर निवासी भगवान सिंह का 23 वर्षीय बेटा अनमोल ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को ई-रिक्शा चलाकर वह अपने घर पर पहुंचा और ई-रिक्शा चार्जिंग करने के लिए लगा दिया। देर रात अनमोल ई-रिक्शा की बैट्री चार्जिंग देखने के लिए उठ कर गया, कि चार्ज हो रहा है या नहीं, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। सुबह मृतक अनमोल की दादी ने घर के बाहर निकल कर देखा तो अनमोल मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। चीखपुकार की आवाज सुनकर तमाम गांव के लोग एकत्रित हो गए। परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बारे में सोरों कोतवाली पुलिस को कोई सूचना नही दी गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए है अनमोल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।