Lakhimpur Kheri: शिकायतों के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, SP ने की बीट चौपाल की शुरुआत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए बीच चौपाल लगाकर जनता से संवाद करेगी। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इसकी शुरुआत मंगलवार को थाना फूलबेहड़ के गांव सैदापुर से की है। पुलिस की मंशा है कि बीट चौपाल से जहां अपराधों पर अंकुश लगेगा।
वहीं गांवों में बड़ा रूप लेने वाले छोटे विवादों का भी निस्तारण हो सकेगा। इससे पीड़ितों को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम सैदापुर में बीट चौपाल” की अध्यक्षता की और ग्रामवासियों से सीधा संवाद किया। एसपी ने बताया कि बीट चौपाल' में काफी संख्या में महिला, वृद्ध, बच्चों ने प्रतिभाग किया। अपनी समस्याएं बताई। सबसे अच्छी बात यह है कि एक बेहतर संवाद स्थापित हुआ। जन समूह को मिशन शक्ति, 1090 के बारे में बताया गया
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: कार की टक्कर से बहराइच के बाइक सवार की मौत, साथी घायल