रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य
मिक्की मियां के चचेरे भाई थे कैप्टन सायमा दुर्रानी के दादा जाहिद खान
यूएस आर्मी में अपने साथियों के साथ अमेरिकी सेना की कैप्टन सायमा दुर्रानी और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के साथ अमेरिकी सेना की कैप्टन
रामपुर, अमृत विचार। लखनऊ और रामपुर से अपना रिश्ता होने की बात कहने वाली अमेरिकी सेना की कैप्टन सायमा दुर्रानी आजकल चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अमेरिकी सैन्य अधिकारी के बयान के बाद यह बात सामने आई है कि वह रामपुर के शाही खानदान की रिश्तेदार हैं। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से उनकी रिश्तेदारी है। दिल्ली में दोनों की मुलाकात भी हुई है।
पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि यूएस आर्मी में कैप्टन सायमा दुर्रानी के पिता जाहिद खान रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के बेटे पूर्व सांसद नवाब जुल्फिकार अली खां उर्फ मिक्की मियां के तीसरे चचेरे भाई थे। जाहिद खान किंग याकूब ऑफ अफगानिस्तान के पौत्र थे। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया यूएसए में रहती हैं।
भारत आने पर कैप्टन सायमा दुर्रानी और नवेद मियां की नई दिल्ली में मुलाकात भी हुई। कैप्टन सायमा दुर्रानी अमेरिकी सेना की सिविल अफेयर्स अधिकारी हैं। उन्होंने 2024 में भारत और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास में हिस्सा लिया। कैप्टन सायमा दुर्रानी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि यूएस आर्मी के साथ वह पहली बार भारत आई हैं। कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मेरे और मेरी फैमिली के ताल्लुकात लखनऊ और रामपुर से हैं। अभी भी हमारा परिवार वहां पर मौजूद है।
अमेरिका-भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य : कैप्टन
अमेरिकी सेना में सिविल मामलों की अधिकारी कैप्टन सायमा दुर्रानी ने कहा कि सिविल मामलों का मतलब है कि हम कूटनीतिक क्षमता में काम करते हैं। इसलिए यहां हमारा एकमात्र लक्ष्य अमेरिका-भारत की मित्रता है। इसलिए हम भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम यहां आकर वाकई खुश हैं। हम भारतीय सेना के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं। दोनों देशों के बीच के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए कैप्टन सायमा दुर्रानी ने कहा कि मैं आपको बता दूं कि हमारा परिवार, हमारी संस्कृति सब एक जैसे हैं। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं।
ये भी पढ़ें : रामपुर : लावारिस लाशों के 'वारिस' बन गंगा में करते हैं अस्थि विसर्जन, 72 घंटे तक किया जाता है इंतजार