Kanpur Central Station में ठहरने और रुकने के लिए घंटे के हिसाब से तय किए गए शुल्क, यहां देखें- रेट की पूरी लिस्ट
सेंट्रल स्टेशन के विश्रामालय में ठहरने और रुकने के रेट तय
On
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विश्रामालय में यात्रियों की ठहरने एवं रुकने का घंटे के हिसाब से किराया तय कर दिया गया है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि किराये पर जीएसटी अलग से देय होगी।
1 घंटा : अकेले यात्री से 150, युगल से 250, परिवार से 450 रुपये।
3 घंटा: अकेले यात्री से 350, युगल से 500, परिवार से 750 रुपये।
6 घंटा: अकेले यात्री से 500, युगल से 750, परिवार से 1050 रुपये।
12 घंटा: अकेले यात्री से 850, युगल से 1150, परिवार से 1950 रुपये।
24 घंटा: अकेले यात्री से 1150, युगल से 1500, परिवार से 2350 रुपये।
ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: पनकी में पिता ने बेटे को बेल्ट से गला घोंटकर मार डाला...आरोपी ने पुलिस को फोन कर गुमराह भी किया