बहराइच में युवक पर सियार ने किया हमला तो ग्रामीणों ने मार डाला
By Vinay Shukla
On
नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोटवा गांव निवासी एक युवक पर सियार ने हमला कर दिया। इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने सियार को पीट पीट कर मार डाला।
बहराइच वन प्रभाग से सटे गांवों में भेड़िया के बाद अब सियार भी हमला करने लगे हैं। सोमवार को खेत की रखवाली के लिए गए नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी सोनू (18) पर सियार ने हमला कर दिया। सोनू के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए। सभी ने सियार को घेरकर ताबड़तोड़ वार किया।
लाठियों से पिटाई के चलते सियार की मौत हो गई। इसकी जानकारी गांव के लोगों ने वन विभाग को दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर जांच की। डीएफओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जायेगी। जंगली जीव पर हमले कर मार डालना गलत है।