बरेली: ईंटपजाया के पास होटल में लगी आग, खाना खा रहे लोगों में मची भगदड़
On
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में ईंट पजाया स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई। जिससे होटल में खाना खा रहे लोगों समेत बाहर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालाकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के ईंटपजाया चौराहा के पास मोहम्मद सगीर का दिल्ली चिकन बिरयानी सेंटर के नाम से एक होटल है। जहां पर रोजाना की तरह सोमवार को भी ग्राहक खाना खा रहे थे। दो बजे के करीब अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।