जाने माने बंगाली अभिनेता Manoj Mitra अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
कोलकाता। जाने माने बंगाली अभिनेता और प्रख्यात रंगकर्मी मनोज मित्रा को बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उनकी हालत ‘‘बेहद गंभीर’’ है। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभिनेता को सांस लेने में दिक्कत, सोडियम-पोटैशियम का स्तर बिगड़ने तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अभिनेता का उपचार कर रहे चिकित्सकों में से एक ने रविवार शाम को कहा, ‘‘मित्रा की हालत काफी गंभीर है। उन्हें निगरानी में रखा गया है।’’ तपन सिन्हा की ‘बंचरामेर बागान’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर मित्रा ने जाने-माने निर्देशक सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘घरे बाइरे’ और ‘गणशत्रु’ में भी काम किया है। मित्रा (85) ने प्रख्यात निर्देशकों बुद्धदेव दासगुप्ता, बासु चटर्जी, तरुण मजूमदार, शक्ति सामंत और गौतम घोष की फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 100 से अधिक नाटक लिखे हैं।
अभिनेता 1985 में सर्वश्रेष्ठ नाटककार के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Anushka Dutta ने रोशन किया हिमाचल का नाम, Miss Universe India 2024 के फाइनल्स में जगह बना रचा इतिहास