UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण शुरू, 25 सितंबर तक करना होगा आवेदन

28 नवम्बर तक पूरा होना है केंद्र निर्धारण का काम, विभिन्न तिथियों के तहत होगा कार्य

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्र निर्धारण शुरू, 25 सितंबर तक करना होगा आवेदन

अयोध्या, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रधानाचार्यों से परीक्षा केंद्र निर्धारण के 25 सितंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। उसके बाद परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर अन्य प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र निर्धारण का काम 28 नवंबर तक पूरा करना होगा।
  
यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने को लेकर हर स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। दसवीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा फरवरी वर्ष 2025 में करायी जा सकती है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुचितापूर्ण और नकल विहीन कराना यूपी बोर्ड के लिए चुनौती है। पिछले वर्ष केंद्र निर्धारण में हर स्तर पर सतर्कता बरती गई थी। इसलिए परीक्षा के दौरान नकल के मामले कम आए। 

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने पत्र जारी कर डीआईओएस को निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि तक हर बिंदु पर कार्य किया जाना है। बताया है कि जिन विद्यालयों में केंद्र बनाए जाने हैं, उनके प्रधानाचार्यों से 25 सितंबर तक वेबसाइट पर आवेदन मांगा गया है। वह विद्यालय के भौतिक संसाधन का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। 

केंद्र निर्धारण की जांच के लिए जिलाधिकारी की ओर से तहसील स्तरीय समिति बनाई गई है। वह समिति विद्यालय का जियो लोकेशन अपलोड करेगी। उसके बाद 15 अक्तूबर तक विद्यालयों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन की रिपोर्ट वेबसाइट पर 20 अक्तूबर तक अपलोड की जाएगी।  

कहा कि छात्र संख्या के आधार बनाए जा रहे केंद्रों का विवरण दो नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। ऑनलाइन चयनित हुए केंद्रों की सूची जारी करने के बाद छह नवंबर तक आपत्ति ली जाएगी। इसमें छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक आदि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर आपत्ति कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत के खिलाफ केस दर्ज, जानें मामला

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत