उपनिंबधक के तबादले से कम मानने को राजी नहीं नाराज वकील

तीसरे दिन भी नहीं हुई एक भी रजिस्ट्री, दो अन्य तहसीलों के अधिवक्तओं ने किया समर्थन

उपनिंबधक के तबादले से कम मानने को राजी नहीं नाराज वकील

रामनगर, बाराबंकी: अमृत विचार । उप निबंधक की कार्य व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं का जारी आंदोलन के आज तीसरे दिन भी एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई। तहसील बार एसोशिएशन रामनगर के समर्थन में तहसील फतेहपुर व सिरौली गौसपुर के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए समर्थन किया है।

ज्ञात हो कि बीत बुधवार को तहसील बार एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष व महामंत्री ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर सब रजिस्टार की कार्य शैली पर वार्ता की थी। जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने उप निबंधक के खराब व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया था कि इनके द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता करने के साथ धमकाया जाता है और रजिस्ट्री में अवैध वसूली की जाती है। तथा कई बैनामे गलत तरीके से भी किए गए हैं। जब तक सब रजिस्ट्रार का स्थानांतरण नहीं हो जाएगा।

न्यायिक कार्य से विरत रहेगें। इस प्रकरण की जानकारी अधिवक्ता संघ के साथ उच्च अधिकारियों को दी गई है, लेकिन स्थानांतरण नहीं होने पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्य बंद कर दिया। तीसरे दिन भी एक भी लेख पत्र का पंजीयन नहीं होने से राजस्व की लाखों की हानि हुई। रामनगर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए तहसील सिरौली गौसपुर व फतेहपुर के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा उप निबंधक व अधिवक्ताओं के साथ दो बार बैठकर वार्ता की गई। जो असफल रही। तहसील बार के महामंत्री सुरेश त्रिपाठी ने बताया कि जब तक उप निबंधक कादंबरी त्रिपाठी का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक रजिस्ट्री बंद रहेगा। तथा आंदोलन जारी रहेगा।

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट पर हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा