बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा

बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा

बहराइच, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में तैनात फार्मासिस्ट की बहन से ही घूस लेने का मामला सामने आया है। आरोप स्टाफ नर्स पर लगा है। बहन से हुये अवैध वसूली से नाराज फार्मासिस्ट ने सीएमओ को पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की है।

दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में फार्मासिस्ट के पद पर आशुतोष कुमार की तैनाती है। उन्होंने सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा को पत्र लिखा है। फार्मासिस्ट का कहना है कि 12 सितंबर को उनकी बहन की बेटी सुमिस्ता पत्नी सोनू डिलीवरी के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आईं थी। यहां पर उन्होंने स्टाफ नर्स शिल्पा को पूरी जानकारी दी। इसके बाद भी स्टाफ नर्स ने ऑपरेशन के लिए एक हजार रूपये बतौर घूस ले लिया।

इससे उनकी मानसिक स्थिति काफी खराब हुई है। उसने 18 सितंबर को सीएमओ को पत्र भेजकर यह शिकायत की थी। फार्मासिस्ट के मुताबिक जब उनके ही रिश्तेदारों के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है, तो आम लोगों के साथ व्यहार का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। उन्होंने सीएमओ को भेजे पत्र में अपने स्थानांतरण की मांग की है। सीएमओ का कहना है कि पत्र मिला है। इसकी जांच चल रही है।

 

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत