बाराबंकी में दबंगों की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी में दबंगों की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, प्राथमिकी दर्ज

सतरिख, बाराबंकी: अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने एक गर्भवती महिला लात घूसो व लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी। पेट पर लात मारने से गंभीर दशा में अस्पताल ले जाते समय महिला का गर्भस्थ शिशु मृतावस्था में बाहर आ गया। इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगरौरा गांव निवासी नन्हेलाल की गांव के ही अरुण कुमार, विनोद कुमार, गजोधर व केतार से पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार की शाम को नन्हेलाल की पत्नी मानसी को दूसरे पक्ष के लोग बुरा भला कह रहे थे। महिला ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने लात घूसों व लाठी डंडो से महिला को जमकर पीट दिया और पेट पर लात मार दी। महिला पांच माह की गर्भवती थी, जिससे उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजन महिला को निजी अस्पताल ले जाने लगे।

रास्ते में महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया। पुलिस ने नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक माह पहले भी दबंगों ने महिला के पति नन्हेलाल को पीट पीट कर हाथ तोड़ दिया था। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस की तो दूसरे पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बच्ची समेत दो पर जंगली जानवर का हमला : मां के साथ सोते मासूम को उठा ले जाने की कोशिश

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं