बाराबंकी में दबंगों की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, प्राथमिकी दर्ज

बाराबंकी में दबंगों की पिटाई से गर्भस्थ शिशु की मौत, प्राथमिकी दर्ज

सतरिख, बाराबंकी: अमृत विचार। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम दबंगों ने एक गर्भवती महिला लात घूसो व लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी। पेट पर लात मारने से गंभीर दशा में अस्पताल ले जाते समय महिला का गर्भस्थ शिशु मृतावस्था में बाहर आ गया। इस मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगरौरा गांव निवासी नन्हेलाल की गांव के ही अरुण कुमार, विनोद कुमार, गजोधर व केतार से पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार की शाम को नन्हेलाल की पत्नी मानसी को दूसरे पक्ष के लोग बुरा भला कह रहे थे। महिला ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने लात घूसों व लाठी डंडो से महिला को जमकर पीट दिया और पेट पर लात मार दी। महिला पांच माह की गर्भवती थी, जिससे उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। गंभीर हालत में परिजनों ने महिला को सीएचसी सतरिख में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन परिजन महिला को निजी अस्पताल ले जाने लगे।

रास्ते में महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया। पुलिस ने नवजात शिशु का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक माह पहले भी दबंगों ने महिला के पति नन्हेलाल को पीट पीट कर हाथ तोड़ दिया था। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस की तो दूसरे पक्ष के लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बच्ची समेत दो पर जंगली जानवर का हमला : मां के साथ सोते मासूम को उठा ले जाने की कोशिश

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया