Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से वीएसएसडी कॉलेज में लगा रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिली नौकरी...

Kanpur: सीएसजेएमयू की ओर से वीएसएसडी कॉलेज में लगा रोजगार मेला, इतने युवाओं को मिली नौकरी...

कानपुर, अमृत विचार। सीएसजेएमयू की ओर से बुधवार को वीएसएसडी कॉलेज में रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में 195 युवाओं को रोजगार हासिल हुआ। आयोजन के दौरान 400 से अधिक रोजगार अवसर के लिए 1100 से अधिक युवाओं ने निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार दिया। इस दौरान कई युवा ऐसे भी रहे जिन्होंने पंजीकरण कराने के बावजूद किसी भी कंपनी के प्रतिनिधियों को साक्षात्कार नहीं दिया।

विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल की ओर से लगाए गए रोजगार मेले में एलएंडटी फाइनेंस, जना फाइनेंस, आदित्य बिरला सहित अन्य निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों के युवाओं को परखा। मेले की शुरुआत निदेशक सीडीसी  प्रोफेसर आरके द्विवेदी ने की। इस दौरान डॉ प्रशांत त्रिवेदी व डॉ अजय तिवारी, व वीएसएसडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ विपिन कौशिक भी मौजूद रहे। 

इस दौरान प्रोफेसर आरके द्विवेदी ने छात्रों से कहा कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल हर छात्र-छात्रा को प्लेसमेंट के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। समय-समय पर संबद्ध कॉलेजों में जॉब फेयर्स का आयोजन करता रहेगा। प्लेसमेंट सिर्फ एमबीए व बीटेक तक सीमित न रहकर हर छात्र-छात्रा तक पहुंचेगा। 

डॉ प्रशांत त्रिवेदी ने कहा की छात्र-छात्राओं को आज या तो सफलता मिलेगी या फिर अनुभव जिसका वह आगे अन्य अवसर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को कम से कम पांच कंपनियों में जॉब इंटरव्यू देने के लिए कहा। मेले में महाविद्यालय के शिक्षकों व अधिकारियों के साथ राहुल यादव व सुनील द्विवेदी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चमका शहर में लेदर कारोबार: दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए निर्यात दोगुना, कारोबारियों में खुशी

 

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स