लखीमपुर खीरी: महिला का नग्न वीडियो बनाने और धमकाने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पीड़िता ने कपड़े कैंची से काटने व वीडियो बनाने का लगाया आरोप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की एक महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर सोते समय उसके कपड़े काटने और वीडियो बनाने के बाद धमकाने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला का कहना है कि उसके पति बाहर मजदूरी करने गए थे। बीती 19 मई की रात वह अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी। रात करीब दो बजे बेटी को प्यास लगी। उसको पानी देने के लिए जब वह उठी तो देखा कि उसके शरीर के सारे कपड़े किसी ने कैंची से काट दिये थे। यह देख वह डर गई। उसने घटना की जानकारी अपने सास-ससुर को बताई। घटना की रात करीब 3:24 बजे उसके मोबाइल पर अंजान व्यक्ति ने कॉल की और कहने लगा कि पीछे से तुम्हारे घर में घुसकर आया था। तुम्हारे सारे कपड़े काटकर एक-एक अंग का वीडियो बनाई है। आरोपी उसे रेलवे लाइन पर या भाजपा कार्यालय के पीछे बुलाने का दबाव बनाने लगा। धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो सारे वीडियो वायरल कर देगा। तुम्हारे पति जहां मजदूरी करते हैं। वहां भी मेरे आदमी लगे हुए हैं। उनको मरवा दूंगा। अभी भी धमकी भरे काल व मैसेज आ रहे हैं। शिकायत करने पर पुलिस ने जब चेक किया तो कॉलर आईडी पर आरोपी का नाम निशांत गौड़ निवासी सुभाष नगर निकला। पुलिस ने उसको चौकी पर बुलाया भी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इससे इज्जत व जान माल का खतरा बना हुआ है। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।