रुद्रपुर: बिना सूचना दिए साइबर सेल कार्यालय पहुंचे एसएसपी

रुद्रपुर: बिना सूचना दिए साइबर सेल कार्यालय पहुंचे एसएसपी

रुद्रपुर, अमृत विचार। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस कार्यालय में बैठने से पहले अचानक साइबर सेल कार्यालय का निरीक्षण कर दिया। कप्तान को देख कार्यालय में तैनात कर्मचारी सकते में आए गए। जिसके बाद एसएसपी ने दस्तावेजों के रखरखाव और शिकायती पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए।

गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे एसएसपी ने साइबर सेल कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले शिकायती पत्र रजिस्टर को देखा। साथ ही आदेशित किया कि शिकायती पत्रों का रखरखाव बेहतर होना चाहिए। इसके अलावा ऑनलाइन शिकायतों को तत्काल संबंधित बैंक या फिर थाना-चौकी को भेजें। साथ ही नाबालिग प्रकरणों की आने वाली शिकायतों को गंभीरता से देखें और साइबर तकनीक से पता कर निस्तारण करें। ताकि समय रहते साइबर अपराध की रोकथाम हो सके।

एसएसपी ने आदेशित किया कि वर्तमान में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। ऐसे में साइबर सेल की सजगता ही साइबर अपराध को रोक सकती है। इस दौरान साइबर प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2024 तक 88 लाख से अधिक की धनराशि शिकायतकर्ताओं के खाते में वापस कराई जा चुकी है और सवा करोड़ के करीब खातों में होल्ड कर दी है। इसके अलावा नाबालिग प्रकरणों से जुड़े मामलों पर तत्काल कार्रवाई की जाती है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया