Kanpur: शहर में चमका लेदर कारोबार: दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए निर्यात दोगुना, कारोबारियों में खुशी

Kanpur: शहर में चमका लेदर कारोबार: दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए निर्यात दोगुना, कारोबारियों में खुशी

कानपुर, अमृत विचार। बांग्लादेश में अस्थिरता के माहौल से दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए लेदर उत्पादों के आर्डर शहर के निर्यातकों की झोली में आ गिरे हैं। स्थानीय लेदर कारोबारियों को अभी तक दुबई में होने वाले इस सीजनल आयोजन के औसतन 125 करोड़ रुपये के आर्डर मिलते थे, लेकिन इस बार आंकड़ा 270 करोड़ तक पहुंच गया है।  

दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स में कार रेस के लिए शहर में दोगुने ऑर्डर आए हैं। कारोबारी इसकी वजह बांग्लादेश से ऑर्डर कैंसिल होना बता रहे हैं। सर्दियों में दुबई का पर्यटन सीजन शुरू होता है। इस दौरान वहां ‘एडवेंचर स्पोर्टस’ में सैलानी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए औसतन शहर से 125 करोड़ के सेफ्टी गल्ब्स, सेफ्टी शूज, सिक्योरिटी बेल्ट, हैंड स्लीक, सोडर, लेग गार्ड और एप्रेन जैसे उत्पाद जाते हैं। लेकिन इस बार ठीक सीजन से पहले इन ऑर्डर की राशि 270 करोड़ तक पहुंच गई है। सना इंटरनेशनल एक्जिम के एमडी डॉ. जफर नफीस ने बताया कि बांग्लादेश में अस्थिरता की वजह से ऐन वक्त पर वहां के ऑर्डर शहर आ रहे हैं। 

ऐसे में समय पर ऑर्डर पूरा करने का दबाव है। आमतौर पर सीजन का ऑर्डर कारोबारी पहले ही रवाना कर देते हैं। लेकिन बांग्लादेश में तैयार उत्पाद रवाना नहीं हो पाने से यह स्थिति बनी है। एचएन लेदर के निदेशक मोहम्मद हसीमुद्दीन ने बताया कि फिलहाल बांग्लादेश के ऑर्डर कई देशों में जा रहे हैं। संभव है कि माल सस्ता होने के कारण ये ऑर्डर भविष्य में दोबारा बांग्लादेश लौट जाएं। ऐसे में शहर के लेदर कारोबारी बेहतर क्वालिटी कम रेट पर ऑफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Exclusive: शहर काजी डॉ. मुफ्ती यूनुस रजा ओवैसी बोले- जश्ने चिरागां पर तमाशा नाजायज, करें तौबा

 

ताजा समाचार

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात, जाने क्या है खास
सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था को सराहा, अखिलेश ने उठाए सवाल
लखनऊः प्रदेश में बढ़ा 559 वर्ग किमी वन क्षेत्र, मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा- तेजी से बन रहा ''हरित उत्तर प्रदेश''
पुनर्वास विवि: पीएचडी कोर्स वर्क हुआ शुरू, उच्च शिक्षा में शोध की महत्ता पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन            
Lucknow Education: नए सिरे से होंगे परिषदीय स्कूलों के एग्जाम, कक्षा 1 से 8 तक परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन
वाराणसी में लूट: अज्ञात बदमाशों ने बाप-बेटे को गोली मारकर लूट ल‍िए गहने, मुंबई से लेकर लौट रहे थे गहने