बरेली:गाय खरीदने गए थे दोस्त लेकिन बन गया नदी में नहाने का प्लान, डूबा किशोर
नकटिया नदी में नहाने के दौरान हुई घटना, नहीं पहुंची रेस्क्यू टीम
बरेली, अमृत विचार। दोस्तों के साथ नकटिया नदी में नहाने के दौरान एक किशोर डूब गया। दोस्तों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन किशोर की तलाश नहीं की जा सकी। बताया जा रहा है कि पुलिस तो मौके पर पहुंची लेकिन दोपहर तक कोई रेस्क्यू टीम किशोर की तलाश में नहीं पहुंची थी। इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल दुर्गानगर गोल गेट चौकी जोगी नवादा थाना थाना बारादरी निवासी 15 वर्षीय अर्जुन अपने दोस्तों के साथ पहरगंज गांव में गाय खरीदने गया था। जहां से सभी दोस्त ग्राम धोरेरा माफी थाना इज्जतनगर क्षेत्र के पास बहने वाली नकटिया नदी में नहाने चले गए। उसके साथ मौजूद दोनों दोस्तों हर्ष और सोनू के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अर्जुन हसी मजाक में नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया। देखते ही देखते वह डूबने लगा और फिर आंखों से ओझल हो गया। पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन कोई भी रेस्क्यु टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। गांव वालों की मदद से युवक की तलाश की जा रही थी।