लखनऊ: SGPGI में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शुरू किया प्रदर्शन, जानिए नाराजगी की वजह
लखनऊ, अमृत विचार। एसजीपीजीआई में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह से प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रशासनिक भवन पर जुटे सैकड़ो कर्मचारी मानदेय रोके जाने से नाराज हैं। बताया जा रहा है कि करीब 4 साल में पहली बार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाए जाने का आदेश हुआ था, लेकिन उसके बाद रोक दिया गया।
करीब डेढ़ हजार आउटसोर्सिंग कर्मी संस्थान प्रशासन के इस भेदभावपूर्ण रवैया से आहत हैं। प्रदर्शन से पहले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने एसजीपीजीआई के निदेशक को पत्र लिखकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बाद भी सुनवाई ना होने पर प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए हैं।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 17, 2024
SGPGI में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने शुरू किया प्रदर्शन, जानिए नाराजगी की वजह
प्रशासनिक भवन पर जुटे सैकड़ो कर्मचारी मानदेय रोके जाने से नाराज #Lucknow #SGPGI #Video #Protest #UttarPradesh pic.twitter.com/sEh7cBp6m2
इससे पहले एसजीपीजीआई के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने राज्यपाल, मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेज कर अपनी पीड़ा बताई थी।
आज हो रहे प्रदर्शन में आउटसोर्सिंग कर्मचारी में डाटा एंट्री ऑपरेटर चालक समेत 13 संवर्ग के कर्मचारी शामिल है। यह सभी कर्मचारी प्रशासनिक भवन पर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेः विधायक निवास परिसर में मिला शव, बॉडी पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस