लखीमपुर खीरी: बाढ़ का पानी कम होने से निघासन व गौरीफंटा रोड पर यातायात शुरू

कई गांवों व मार्गों में अभी भी भरा है पानी, भीगे बिस्तर व अनाज सुखा रहे बाढ़ पीड़ित

लखीमपुर खीरी: बाढ़ का पानी कम होने से निघासन व गौरीफंटा रोड पर यातायात शुरू

पलिया कलां, अमृत विचार। क्षेत्र की प्रमुख शारदा एवं सुहेली नदियों में आई बाढ़ का पानी अब तहसील पलिया के गांवों से धीरे-धीरे कम होने लगा, लेकिन अभी भी कई गांवों और संपर्क मार्गों पर पानी भरा हुआ है। इससे ग्रामीणों की दिक्कतें अभी भी कम नहीं हुई हैं। फिलहाल लोग अपने भीगे बिस्तर, कपड़े, अनाज व ईंधन आदि सुखाने व जानवरों के चारे आदि का प्रबंध करने में लगे हुए हैं।

नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर ,सुभाष नगर, ढाकिन एवं चीनी मिल आदि में भरा शारदा नदी बाढ़ का पानी अब उतर चुका है। इसके अलावा लालपुर, पकरिया, मरौचा, पढ़ुवा, नलपुरवा, लगदहन, अतरिया, बड़ागांव आदि गांवों में भी पानी कम हो गया है। अभी कुंवरपुर कलां, चौरी, खाले पुरवा, नया पुरवा, धूसर, बिजौरिया, पतवारा, सैयद पूर्वा, खैरहना, धोबिन पुरवा, राजा पुरवा, हक्कलपुरवा सिमरहिया आदि गांवों खेतों, गलियारों आदि में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है। लोग अपने घरों के भीगे बिस्तर, कपड़े, अनाज, ईंधन आदि को सुखाने तथा पालतू पशुओं के चारे आदि का प्रबंध करने में लगे हुए हैं। उधर तहसील प्रशासन लगातार बाढ़ पीड़ितों की सेवा में लगकर उन्हें भोजन पैकेट आदि पहुंचाने में लगा हुआ है।

पलिया-भीरा मार्ग कटने से आवागमन बंद 
बाढ़ के पानी की तेज धार चलने के कारण गांव प्रेमनगर के निकट भीरा-पलिया मार्ग पर बनी पुलिया के पास मार्ग कट गया है। इससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हा गया है। इसी मार्ग से निजी और रोडवेज की बसों के साथ ही लोग जिला मुख्यालय आते-जाते थे। मार्ग के काटने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।