रुद्रपुर: बारावफात जुलूस में हादसा, करंट से युवक की मौत
रुद्रपुर, अमृत विचार। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब स्वागत टेंट का खंभा हाईटेंशन तार से छू गया। इसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे के करीब सुभाष कॉलोनी चौराहे के समीप मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी के स्वागत के लिए टेंट लगाया हुआ था। जहां कई लोग सेवा कर रहे थे। तभी सुभाष कॉलोनी से समुदाय के लोगों का जुलूस चौराहे पर पहुंचा। रास्ता नहीं मिलने पर जब दो युवकों ने लोहे के खंभे को उठाकर किनारे करना चाहा, तभी अचानक खंबा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिसकी चपेट में आकर 36 वर्षीय इशरत अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 वर्षीय दिलनशी गंभीर रूप से झुलस गया।
आनन-फानन में घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान एक तीसरे युवक को भी करंट लगा, लेकिन उसकी हालत ठीक है। हादसे के बाद जुलूस में शामिल लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी और चौकी प्रभारी आदर्श कॉलोनी संदीप पिलखवाल घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हादसे की पुलिस जांच करेगी और यदि संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।