लखीमपुर खीरी : दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

पति, सास-ससुर समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी : दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

सिंगाही, अमृत विचार। थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने शादी के छह महीने बाद ही विवाहिता की पिटाई की और घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव हरद्वाही निवासी विनीता देवी ने बताया कि उसकी शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव सिंगहा कलां निवासी रवि कुमार पुत्र रामखिलावन के साथ छह मार्च 24 को हुई थी। शादी के बाद से ही पति व ससुराल के अन्य लोग अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चेन, अंगुठी सोने की, बाइक, सोफा और 50,000 हजार रूपये नगद की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसने प्रताड़ना की शिकायत मायके वालों से की। मायके वालों ने पति व अन्य ससुरालियों को समझाया बुझाया, लेकिन वह नहीं माने और प्रताड़ना जारी रखी। नौ सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे पति, ससुर, सास गीता देवी, देवर अनुभव वर्मा ने मारा पीटा। गालियां देते हुए उसे घर से धक्का मारकर भगा दिया। दोबारा बिना दहेज लिए घर वापस आने पर जान से मार देने की धमकी दी। उसने अपने भाई का को मोबाइल पर कॉल कर पूरी घटना बताई। सूचना पर भाई मौके  पर पहुंचा और मायके ले आया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे