UP News: जाली दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने वाले अब तक 420 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज, 722 मामलों की जांच जारी

2020 से जारी है फर्जी शिक्षकों की जांच, अब तक हो चुकी हैं 1142 शिकायतें

UP News: जाली दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने वाले अब तक 420 फर्जी शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज, 722 मामलों की जांच जारी
demo image

लखनऊ, अमृत विचार। विगत चार वर्षों में जाली दस्तावेज लगाकर शिक्षक पद पर नियुक्ति पाने वाले 420 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। इसी तरह 722 और फर्जीबाड़े की शिकायत पर जांच जारी है। सर्वाधिक फर्जी शिक्षक देवरिया जिले में पाए गए हैं। फर्जी शिक्षकों लगातार शिकायतों को देखते हुए एसटीएफ मुख्यालय ने अब शिकायतों की जांचों को इकाई स्तर पर ही कराने का निर्णय लिया है, ताकि मुख्यालय पर अधिक भार न हो।

प्रदेश में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करने के कई केस सामने आने के बाद सरकार ने 2020 में जांच एसटीएफ को सौंपी थी। एसटीएफ ने अब तक 1142 शिकायतों की जांच शुरू की। संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारियों से आरोपी शिक्षक की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मंगाकर जांच की गई। प्रदेश के 75 जिलों में से 53 में 420 फर्जी शिक्षक मिले।

जिलेवार देखा जाए तो देवरिया में सर्वाधिक 54, मथुरा में 43, सिद्धार्थनगर में 33, बस्ती में 30, गोरखपुर में 23, श्रावस्ती में 21, सीतापुर में 21, महराजगंज में 20, बलिया में 17, आजमगढ़ में 15, प्रतापगढ़ में 15, बलरामपुर में 12, संतकबीर नगर में नौ और हरदोई में छह फर्जी शिक्षक मिले। 2018 में हर जिले में जांच के लिए बनाई गई थी।

कमेटी को 2008 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों की जांच करनी थी। यही नहीं 2020-21 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में फर्जी शिक्षक पकड़े गए। अधकारियों के मुताबिक फर्जी नियुक्ति कराने वाले गिरोह के सदस्य पहले हुई भर्ती में चयनित शिक्षकों की मार्कशीट, अन्य प्रमाण पत्रों और दस्तावेज की डुप्लीकेट कॉपी संबंधित बोर्ड, यूनिवर्सिटी और विभिन्न संस्थानों से जुटाते थे।

जिन शिक्षकों के अंक ज्यादा होते, उन्हीं के नाम और दस्तावेजों के आधार पर किसी व्यक्ति को सहायक अध्यापक पद पर नौकरी दिलाते थे। आवेदन पत्र में केवल फोटो और पता ही संबंधित व्यक्ति का होता था, बाकी सभी दस्तावेज पहले चयनित शिक्षक के नाम से होते थे। ऐसे में कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से नौकरियां हासिल कर लीं। अब जांच में ये लोग फंस रहे हैं। बतादें कि अब तक 50 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:-संभल में भीषण हादसा: सड़क किनारे बैठे लोगों को बोलेरो पिकअप ने रौंदा, चार की मौत, पांच घायल

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे