बदायूं:मादक पदार्थों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 39.1 किग्रा डोडा छिलका बरामद

थाना कुंवरगांव पुलिस ने शनिवार रात गांव हसनपुर के पास जंगल से पकड़ा

बदायूं:मादक पदार्थों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 39.1 किग्रा डोडा छिलका बरामद

कुंवरगांव, अमृत विचार। कुंवरगांव पुलिस ने डोडा तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार कट्टों में 39 किलो 100 ग्राम डोडा छिलका बरामद किया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा दिया है। एसपी देहात केके सरोज ने प्रेसवार्ता करके रविवार को जानकारी दी। 

एसपी देहात ने बताया कि थाना कुंवरगांव पुलिस शनिवार रात चेकिंग कर रही थी। सूचना मिली कि गांव हसनपुर के शराब ठेका के पास बगिया में मजार के पास तीन संदिग्ध लोग बैठे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की और तीनों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से चार कट्टों में डोडा छिलका बरामद हुआ। आरोपियों ने अपना नाम गांव हसनपुर निवासी राजू पुत्र धर्मपाल, सुरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम और वीरपाल पुत्र होरी लाल बताया। पुलिस की पूछताछ में सुरेंद्र ने बताया कि उसके पास अफीम की खेती का लाइसेंस है। फसल करने के बाद वह कुछ डोडा छिलका रख लेते हैं और निर्माणाधीन राजमार्ग पर मजदूर और डंपर चालकों को बेच देते हैं। शनिवार को भी वह डोडा छिलका बेचने आए थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओमपाल सिंह, हेड कांस्टेबिल गिरिराज सिंह, कांस्टेबिल आदेश पिलानिया, हरीश कुमार, मोहम्मद सरताज रहे।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया