Fatehpur: बंधक बनाकर प्रेमिका संग पत्नी को बेल्ट से पीटा...एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
शहर के पटेल नगर चौराहे के पास का मामला
फतेहपुर, अमृत विचार। कमरे में बंधकर पति ने प्रेमिका संग पत्नी को बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है।
हुसेनगंज थाने के सलेमाबाद की रहने वाली रोशनी देवी ने तहरीर में बताया कि उसकी शादी छह साल पहले आबूनगर निवासी अजय कुमार मौर्य के साथ हुई थी। वह लोग पटेल नगर चौराहा पर रहते है। शादी के बाद से पति अजय, ससुर राजेंद्र कुमार मौर्य दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
पति के एक युवती से अवैध संबंध हैं। पति ने प्रेमिका संग उसे कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटकर घायल कर दिया। उसकी सूचना पर मायके पक्ष से लोग पहुंचे। उनके साथ भी ससुरालियों ने बदसलूकी की। घरवालों के साथ घर से धक्का मारकर भगा दिया। पहले भी कई बार जान से मारने का ससुराली प्रयास कर चुके हैं। एसपी से शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने पति, ससुर व प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: 27.88 करोड़ से बनेंगे 8 छोटे पुल...50 साल समयावधि पूरी करने पर ये तीन घोषित किए गए थे अयोग्य, अन्य मिले कमजोर