फतेहपुर में मंदिर तोड़ तंत्र-मंत्र करने की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश: हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी
फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थानाक्षेत्र के सखियांव गांव में स्थित एक मंदिर की दीवार तोड़ दी गई। आशंका है कि मंदिर को तोड़ तांत्रिक द्वारा तंत्र मंत्र किया गया है। वहीं मंदिर तोड़े जाने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वहीं हिंदू संगठनों ने भी इस पर नाराजगी जताई है।
सखियांव गांव में स्थित सागर माता मंदिर करीब नौ वर्ष पूर्व बताया जा रहा है। मंदिर में हिंदू धर्म के लोगों की आस्था हैं। सैकड़ों की तादाद में लोग प्रतिदिन मंदिर में जाकर पूजा पाठ करते हैं देर रात मंदिर की दीवार तोड़ दी गई। सुबह ग्रामीणों ने मंदिर की दीवार टूटी देखी तो मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने अंदर जाकर देखा तो मंदिर के अंदर कुछ तंत्र मंत्र में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियां पड़ी थी।
मंदिर को टूटा देख लोगों में आक्रोश फैल गया लोगों का आरोप हैं कि मंदिर को तोड़ उसके अंदर तांत्रिक द्वारा तंत्र मंत्र किया गया हैं। कुछ देर बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पड़ी सामग्रियों को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वहीं मंदिर तोड़ जाने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठनों के लोगों ने एक विशेष समुदाय पर मंदिर तोड़ तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया है। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि मंदिर में एक तांत्रिक मौजूद था। जिसे देख ग्राम ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके का फायदा उठा मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।