बरेली: तेजपात और इलंग से तैयार किया मच्छर भगाने वाला जेल

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में डॉ. अमित वर्मा ने किया अध्ययन

बरेली: तेजपात और इलंग से तैयार किया मच्छर भगाने वाला जेल

बरेली,अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के फार्मेसी के एसोसिएट प्रो. डॉ. अमित कुमार वर्मा ने नैनो कैप्सूल से रिपेलेंट जेल तैयार किया है। इस जेल को लगाने से 90 प्रतिशत तक मच्छर दूर रहते हैं और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। डॉ. अमित का यह शोध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉस्क्विटो रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। इस तरह के विशिष्ट शोध के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्राप्त हुई है।

डॉ. अमित ने बताया कि उन्होंने प्रिपरेशन एंड डेवलपमेंट ऑफ नोवल डिलीवरी सिस्टम हेविंग एप्लीकेशन इन हेल्थकेयर विषय पर अपना शोध पूरा किया है। उन्होंने तेजपात और इलंग के नैनो कैप्लूस और माइक्रो कैप्सूल बनाकर मॉस्किटो रिपेलेंट जेल तैयार किया। कैप्सूल बनाने से तेलों की क्षमता बढ़ गई और इनके पीएच को मेंटेन करना आसान हो गया। जेल बनाने के बाद 15 दिनों तक चूहों पर इसका प्रयोग किया और यह पूरी तरह सफल रहा। तेजपात और इलंग से तैयार रिपेलेंट का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। साथ ही इसकी कार्य क्षमता भी सामान्य रिपेलेंट के मुकाबले कहीं अधिक है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कुलपति प्रो. केपी सिंह के मार्गदर्शन और परिवार के प्रोत्साहन को दिया।