टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दिन भर रहा बंद 

टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग दिन भर रहा बंद 

टनकपुर/चम्पावत, अमृत विचार। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के बाराकोट के पास भारी मात्रा में मलबा आने से मंगलवार को हाईवे दिन भर बंद रहा। जिस कारण पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र को आने जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ी। जनपद चम्पावत से लगे लोहाघाट से घाट के बीच बाराकोट के पास आए भारी मलबे से आवाजाही बंद है।

सड़क पर आवाजाही बंद होने से दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। जिस कारण लोगों को भारी दुश्वारी हो रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक एनएच पर बाराकोट में संतोला के पास प्रकाश होटल के नजदीक मंगलवार सुबह 9.42 बजे से सड़क बंद है। हालांकि इस क्षेत्र में अभी बारिश नहीं हो रही है।

लेकिन पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है। इस क्षेत्र में बार-बार मलबा आने से उसे हटाने में भी दिक्कतें आ रही है। मार्ग बंद होने से लोहाघाट, चम्पावत, टनकपुर, घाट व पिथौरागढ़ की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित है। देर रात तक एनएच खंड सड़क खोलने में जुटा हुआ है।

ताजा समाचार