लखीमपुर खीरी: कंडम वाहनों से थानों को मिलेगी निजात, बनकर तैयार हुआ पुलिस यार्ड

4300 वर्ग मीटर में बनाया गया यार्ड, माल मुकदमाती वाहन कराए जाएंगे खड़े

लखीमपुर खीरी: कंडम वाहनों से थानों को मिलेगी निजात, बनकर तैयार हुआ पुलिस यार्ड

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थानों में माल मुकदमाती वाहन अब खड़े नहीं होंगे। सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी रामापुर में 4300 वर्ग मीटर में यार्ड बनकर तैयार हो गया है। सीसीटीवी कैमरों से लैस यार्ड में सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। एसपी ने शनिवार को यार्ड का निरीक्षण किया। जल्द ही इसके शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

विभिन्न अपराधों में शामिल वाहन बड़ी संख्या में कोतवाली, थानों और चौकियों पर खड़े हैं। इनमें हजारों की संख्या में ऐसे वाहन भी हैं, जो पूरी तरह से कबाड़ हो चुके हैं। यह वाहन चौकी और थानों की साफ-सफाई और साज सज्जा में भी बाधक बनते हैं। इन वाहनों को एक जगह सुरक्षित खड़ा कराने के लिए रामापुर पुलिस चौकी परिसर में 4300 वर्ग मीटर में पुलिस यार्ड बनवाए जाने का काम शुरू कराया गया था, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है। शनिवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने नवनिर्मित पुलिस यार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। एसपी ने बताया कि शीघ्र ही पुलिस यार्ड का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद जिले के सभी थानों पर खड़े लावारिस, एक्सीडेंटल, मुकदमाती वाहनों को पुलिस यार्ड में लाकर खड़ा किया जाएगा। इससे थानों पर कम जगह होने के कारण वाहनों को खड़े करने की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि नव निर्मित पुलिस यार्ड करीब 4300 वर्ग मीटर में बना हुआ है। यार्ड में एक गार्ड रूम बनाया गया है, जिसमें पुलिस कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है। नव निर्मित पुलिस यार्ड में सीसीटीवी कैमरा व सीसीटीवी कंट्रोल रूम व अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।

थानेवार चिन्हित होगा स्थान
पुलिस यार्ड में वाहनों को खड़े करने के लिए थानावार स्थान निर्धारित किया जाएगा, जिसका विवरण गार्ड रूम में रखे रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसपी ने मौके पर मौजूद सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी और शहर कोतवाल अंबर सिंह को जनपद के सभी थानों में खड़े वाहनों को यार्ड में शिफ्ट कराए जाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।