अयोध्या: हिंदी सभी भाषाओं की जननी- डॉ विक्रमा पांडेय

श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

अयोध्या: हिंदी सभी भाषाओं की जननी- डॉ विक्रमा पांडेय
अयोध्या : श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में मंचासीन मुख्य अतिथि व अन्य

अयोध्या, अमृत विचार। श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो विक्रमा प्रसाद पाण्डेय रहे। गोष्ठी के पूर्व हिन्दी माध्यम में कृषि विज्ञान की पुस्तक लेखन हेतु डॉ. जिलाजीत दूबे को अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति एवं सभ्यता से जुड़ी हुई है। यह सभी भाषाओं की जननी है। आज हमें हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए अपने परिवार, अपने समाज, अपने विद्यालय और आसपास के लोगों को भी हिंदी भाषा की महत्ता और उसकी विशेषताओं के बारे में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। राजीव पाठक ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस की महत्ता को हम सभी को पहचानना चाहिए। 

इस अवसर पर डॉ आरआर यादव ने कविता पाठ किया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ सुधांशु त्रिपाठी, डॉ अमरजीत पाण्डेय, डॉ राकेश शुक्ल, डॉ सूर्यप्रकाश उपाध्याय, डॉ दुर्गेश्वरी तिवारी, डॉ अवन्तिका शुक्ला आदि प्राध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा।

ये भी पढ़ें-