अयोध्या: राजकीय और वित्त पोषित विद्यालयों के कमजोर छात्रों को बनाया जाएगा मेधावी 

अयोध्या: राजकीय और वित्त पोषित विद्यालयों के कमजोर छात्रों को बनाया जाएगा मेधावी 

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के राजकीय और वित्त पोषित विद्यालय के शिक्षक कक्षा 9 से 12वीं तक के कमजोर छात्रों को चिह्नित कर उन्हें मेधावी बनाने का निर्देश दिया गया है। जिससे हाई स्कूल और बोर्ड की परीक्षा में छात्र अच्छे नम्बरों से पास कर सकें। इसके लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया है कि स्कूल के प्रत्येक कक्षा के 25 प्रतिशत कमजोर छात्रों की सूची उपलब्ध कराएं। 

जिले में 22 राजकीय और 300 वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालय है। जिसमें कक्षा छह से 12 तक की शिक्षा दी जाती है। विभाग समय समय पर छात्रों के बौधिक दक्षता के लिए टेस्ट लेता है। जिले के राजकीय और वित्त पोषित विद्यालय विद्यालय के छात्र हाई स्कूल और इंटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं वित्त विहीन विद्यालय के छात्र परीक्षा में काफी कम नम्बर पा रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्र ग्रेस मार्क पाकर पास हो रहे हैं। इसके लिए विभाग ने राजकीय और वित्त पोषित विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के सभी कक्षाओं में 25 प्रतिशत कमजोर छात्रों को चिह्नित करेंगे। इसके बाद कमजोर छात्रों को अधिक समय और उन्हें पढ़ाने पर विशेष ध्यान देंगे। जिससे उन्हें मेधावी बनाया जा सके। इसके लिए डीआईओएस ने सभी राजकीय और वित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि सभी शिक्षक अपने अपने कक्षाओं में 25 प्रतिशत कमजोर छात्रों को चिह्नित करें। इसकी सूची उपलब्ध कराएं। इसके साथ उन्हें विशेष रुप से शिक्षा दें, जिससे कमजोर छात्र भी मेधावी बन सके। इसके लिए शिक्षकों का पिछले माह प्रशिक्षण दिया था। जिसमें कमजोर छात्रों के पहचान करने और उन्हें मेधावी छात्र बनाने के बारे में जानकारी दिया गया है। 

शिक्षकों को इसके लिए दिया गया था प्रशिक्षण

कक्षाओं में पढ़ने वाले कमजोर छात्रों को चिह्नित करने और उन्हें मेधावी छात्र बनाने के लिए राजकीय और वित्त पोषित विद्यालयों को पिछले माह डायट में प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें छात्रों की कमजोरी को पहचान कर उन्हें मेधावी बनाने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया था। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्य ने बताया कि 18 सितम्बर को इसे लेकर बैठक भी बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें: आइए पीते हैं 'शीर-खुरमा' वाली चाय

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे