बदायूं : प्रसव के बाद बिगड़ी तबीयत, महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

सहसवान के निजी अस्पताल में हुआ था महिला का प्रसव, हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती

बदायूं : प्रसव के बाद बिगड़ी तबीयत, महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बदायूं, अमृत विचार। निजी अस्पताल में प्रसव के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कॉलेज स्टाफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के कस्बा शहबाजपुर निवासी आयशा (30) को 11 सितंबर को प्रसव पीड़ा हुई थी। उसका पति उसे नगर के एक निजी अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने महिला को भर्ती कर लिया। शाम को महिला का ऑपरेशन हुआ, और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने जब चिकित्सक को इसकी जानकारी दी, तो चिकित्सक ने कहा कि जल्द ही आराम मिल जाएगा। लेकिन जब महिला की तबीयत में सुधार नहीं हुआ, तो चिकित्सक ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। महिला के पति अजीम उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।