इटावा, मथुरा और वृंदावन के अस्पताल होंगे उच्चीकृत, 3.51 करोड़ स्वीकृत
इटावा में 50 बेडेड अस्पताल, टीबी अस्पताल और वृंदावन व मथुरा के जिला संयुक्त चिकित्सालय होंगे सुसज्जित
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को उच्चीकृत करने का क्रम में इटावा में 50 शैश्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय और राजकीय क्षय रोग अस्पताल का सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। साथ ही वृंदावन व मथुरा के जिला चिकित्सालयों को भी आधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों से लैस किया जाएगा। इनके लिए राज्य सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अनुभाग छह के विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने सोमवार को साढ़े तीन करोड़ का बजट स्वास्थ्य महानिदेशक को जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि इटावा के 50 बेडेड अस्पताल की मेडिकल केयर यूनिट को सुदृढ किया जाना है, स्वीकृत प्रस्ताव के मुताबिक उपकरण व साज-सज्जा के लिए इस अस्पताल को 90 लाख 50 हजार 742 रूपए दिए गए हैं।
वहीं के राजकीय क्षय रोग अस्पताल को 86 लाख 94 हजार 690 रूपए मिले हैं। इन बजट से दोनों की अस्पतालों में चिकित्सकीय सेवाएं बेहतर होंगी। इसके अलावा मथुरा-वृंदावन जिला संयुक्त चिकित्सालयों के लिए एक करोड़ 74 लाख 51 हजार 240 रूपए स्वीकृत किए गए हैं। इस प्रकार कुल तीन करोड़ 51 लाख 96 हजार 672 रूपए का बजट को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
हाथरस में सिकन्दराराव ट्रामा सेंटर को मिला बजट
हाथरस में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दराराव(ट्रामा सेंटर) में गंभीर मरीजों के इलाज में गुणवत्ता बढ़ेगी। अस्पताल में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम और सेंट्रल सक्शन सिस्टम स्थापित किया जाएगा, इसके लिए राज्य सरकार ने 42 लाख 56 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं।
ये भी पढ़ें- वितुल कुमार होंगे सीआरपीएफ के नये महानिदेशक