प्रयागराजः घर में मां -भाई से हुआ विवाद, कुछ दूर मिली लाश, MURDER or SUICIDE?

प्रयागराजः घर में मां -भाई से हुआ विवाद, कुछ दूर मिली लाश, MURDER or SUICIDE?

नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। यमुनागर के नैनी इलाके में एक मिठाई की दुकान के पास में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। छोटे से झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और मां ने अपने बेटे को खो दिया। नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह के मुताबिक करछना के बसरिया गांव निवासी निखिल प्रताप सिंह दो भाई और एक बहन में छोटा था। उसके बड़े भाई अखिल प्रताप सिंह व्यापार करते हैं। पिता संचार निगम लिमिटेड के रिटायर्ड कर्मचारी थे। निखिल प्रताप सिंह का एक मकान नैनी मे भी बना हुआ है। 

घरवालों के मुताबिक निखिल गुरूवार की देर शाम घर में मां और बड़े भाई से झगड़ा किया था। इससे वह नाराज होकर रेलवे लाइन पर खुदकुशी करने के लिए चला गया था। इसकी जानकारी घरवालों को मिली तो उसे पकडकर वापस घर लाये थे। जहां उसका घरवालों से फिर विवाद हो गया। इसके बाद वह वहां गुस्से में दोबारा घर से अपने सारे कपड़े फाड़ कर निकल गया। वह केवल अंडरवियर में ही घर से निकला था। जहां शुक्रवार को उसका शव नैनी के किशोरी लाल महाविद्यालय के समीप एक मिठाई की दुकान के बगल बिना कपड़ों की मिली। शव मिलते ही लोगों ने सूचना नैनी पुलिस को दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन उस वक्त पहचान नहीं हो सकी। उसके शरीर पर जले का निशान भी पाया गया है। पुलिस ने लावारिस में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से खबर परिजनों को मिली। जिसके बाद घरवाले पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की। घटना के बारे में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर वैभव सिंह का कहना है की मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। परिवार के लोग जो तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी: अक्रोशित सपाइयों ने फूंका अमित शाह का पुतला, महिला सभा की अध्यक्ष झुलसीं