Unnao में एक्शन मोड़ में एसपी: हिस्ट्रीशीटर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर तीन सिपाही और पांच हजार रुपये घूस लेते थानेदार के चालक को किया निलंबित

Unnao में एक्शन मोड़ में एसपी: हिस्ट्रीशीटर के पुलिस अभिरक्षा से फरार होने पर तीन सिपाही और पांच हजार रुपये घूस लेते थानेदार के चालक को किया निलंबित

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के बिहार थाने से मुनऊखेड़ा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अतुल कुमार सिंह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने आलोक कुमार, विपिन मौर्य व रवि कुमार तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इसी तरह बीते 11 सितंबर को एंटी करप्शन टीम ने सफीपुर एसएचओ के चालक वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया था। मामले में एसपी ने चालक वीरेन्द्र सिंह काे भी निलंबित कर दिया।

थाने से हिस्ट्रीशीटर फरार, पुलिस कर रही इंकार

बिहार थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि उस पर जिलाबदर की भी कार्रवाई हुई थी। लेकिन वह अपने घर पर ही मौजूद था। चर्चा रही कि उसके घर पर होने की सूचना पर पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई थी। सूत्र बताते हैं कि बिना लिखापढ़ी के उसे पुलिस ने थाने में बैठाया था। इसी दौरान मौका देख कर वह भाग निकला। जानकारी मिलते ही पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। उसकी तलाश में पुलिस टीम भटकती रही लेकिन, वह हत्थे नहीं चढ़ा। 

सफीपुर एसएचओ के चालक को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते दबोचा 

अवैध लकड़ी कटान के लिए घूस मांग रहे सफीपुर कोतवाली के हेड कांस्टेबल (चालक) को लखनऊ से आई भ्रष्टाचार निवारण टीम ने कोतवाली के पास एक दुकान से 5000 रुपये घूस लेते रंगे हांथ दबोच लिया। उसे हिरासत में लेकर टीम माखी थाना पहुंची जहां पीड़ित की तहरीर पर उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। विजिलेंस की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है। बताते हैं कि पकड़े गए हेड कांस्टेबल का कुछ दिन पूर्व रुपये लेते वीडियो भी वायरल हुआ था। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या...खून से लथपथ शव देख परिजनों के उड़े होश