तेलंगाना राज्य से मिली शिकायत: उन्नाव में एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मारा छापा, मुनक्का फैक्ट्री की सीज

तेलंगाना राज्य से मिली शिकायत: उन्नाव में एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मारा छापा, मुनक्का फैक्ट्री की सीज

उन्नाव, अमृत विचार। औद्योगिक क्षेत्र अकरमपुर स्थित एक फैक्ट्री में एसडीएम व अन्य अधिकारियों की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। यह छापेमारी जिला प्रशासन ने तेलंगाना राज्य से मिली शिकायत के बाद टीम गठित कर की है। 

शिकायत में बताया गया कि चारमीनार मुनक्का फैक्ट्री से राज्य में सप्लाई होती है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामग्री हो सकती है। बता दें कि जिले में संचालित फैक्ट्री द्वारा निर्मित मुनक्का की तेलंगाना राज्य में सप्लाई होती है और वहां के अधिकारियों ने पाया कि उत्पाद में अनियमितताएं हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से की थी। 

इसके बाद प्रशासनिक अफसरों के निर्देश पर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी के अलवा यूनानी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग व आबकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री में छापेमारी की गई। इसमें सैम्पलिंग करने के बाद नमूनों को जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा गया। यह फैक्ट्री विशेष रूप से चारमीनार नामक मुनक्का का उत्पादन करती है। 

चारमीनार मुनक्का एक प्रकार का सूखा फल है जो आमतौर पर आयुर्वेदिक व यूनानी दवाओं में इस्तेमाल होता है। इसके अलावा इसका खाद्य पदार्थों के रूप में भी उपयोग होता है। तेलंगाना से शिकायत मिलने के बाद यह शंका की गई कि मुनक्का में कुछ आपत्तिजनक तत्व हो सकते हैं। जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। फैक्ट्री मालिकों से पूछताछ के बाद टीम ने सैंपलिंग की प्रक्रिया की और फैक्ट्री सील कर दी।

शिकायत पर टीम द्वारा फैक्ट्री में सैंपलिंग प्रक्रिया में विभिन्न सामग्री जांची गई। इसके बाद यह सुनिश्चित किया गया कि उत्पाद में किसी भी प्रकार की मिलावट या किसी आपत्तिजनक तत्व का मिश्रण न हो। सैंपल लैब भेजा गया है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।- क्षितिज द्विवेदी, एसडीएम सदर

ये भी पढ़ें- कानपुर में अब गोविंदपुरी के बाद सेंट्रल स्टेशन में हुआ हादसा: ट्रैक पर गिरी बच्ची, हेड कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

ताजा समाचार

PAK vs SA: केशव महाराज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज बाहर, जानिए क्यों? 
लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंची पुलिस, कार्यकर्ता के मौत की जांच शुरू
कानपुर में रावतपुर और कल्याणपुर स्टेशन हो जाएंगे खत्म: इनके बीच एक ही स्टेशन पर सहमति, यहां से यहां तक बनेगा एलिवेटेड ट्रैक
कानपुर में नाबालिग समेत छह वाहन चोर गिरफ्तार: रेकी करने के बाद करता इशारा...पलक झपकते ही साथी उड़ा देता बाइक
Bareilly: मंदिर में 40 साल से रह रहा था वाजिद, लोग बोले- पवित्र जगह पर खाता मांस और पीता शराब
गजराज बोले मेरी भी है मेयर पद के लिए दावेदारी, 37 साल से हूं पार्टी का कार्यकर्ता